Dekha Hazaro Dafa Aapko Lyrics

Last updated on February 10th, 2025 at 11:03 pm

देखा हज़ारों दफ़ा आपको
फिर बेकरारी कैसी है
संभाले संभालता नहीं ये दिल
कुछ आप में बात ऐसी है

लेकर इजाज़त अब आप से
सासें ये आती जाती हैं
ढूँढे से मिलते नहीं हैं हम
बस आप ही आप बाकी हैं

पल भर ना दूरी सहे आप से
बेताबियाँ ये कुछ और हैं
हम दूर हो के भी पास हैं
नज़दीकियाँ ये कुछ और हैं
देखा हज़ारों दफ़ा…

आग़ोश में है जो आपकी
ऐसा सुकूँ और पाए कहाँ
आँखें हमें ये रास आ गईं
अब हम यहाँ से जाएँ कहाँ
देखा हज़ारों दफ़ा…

Dekha Hazaro Dafa Aapko Lyrics Details

Song Title: Dekha Hazaro Dafa Aapko
Movie: Rustam (2016)
Singer: Arijit Singh, Palak Munchal
Lyrics: Manoj Muntasir
Music: Jeet Ganguly

Was this helpful? post
Scroll to Top